Biporjoy Cyclone: Gujarat के कई इलाकों में चक्रवाती तूफ़ान का असर, Aravalli जिले में हुई भारी बरसात
Jun 14, 2023, 08:37 AM IST
Biporjoy Cyclone: गुजरात के कई जिलों में चक्रवाती तूफ़ान बिपोरजॉय का असर अभी से दिखने लगा है। इसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है जिसमें से एक अरावली नाम का जिला भी शामिल है। इस रिपोर्ट में जानें बिपोरजॉय पर ताज़ा अपडेट।