BJP 2nd Candidate List Update: कौन हैं बीजेपी के VIP कैंडिडेट?
सोनम Mar 14, 2024, 02:10 AM IST BJP 2nd Candidate List Name: आज बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2204 के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी । BJP की दूसरी लिस्ट में 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है. 72 नामों वाली इस लिस्ट में एक मुस्लिम कैंडिडेट नहीं हैं. आज की लिस्ट के बाद अब दिल्ली में सातों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बीजेपी ने कर दिया.