Baat Pate Ki: निमंत्रण अस्वीकार, कांग्रेस में `हाहाकार`
सोनम Jan 11, 2024, 22:27 PM IST राम मंदिर के उद्घाटन में बस 11 दिन बचे हैं।....और सियासी पारा और ऊपर चला गया है, क्योंकि कांग्रेस ने 22 जनवरी के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ..इस घोषणा के बाद बीजेपी भी फ्रंट फुट पर आ गई है। ..उसने कांग्रेस को भगवान विरोधी, राम विरोधी साबित करने के लिये उसके इतिहास की कुछ पिक्चरें भी रिलीज़ कर दी हैं।