MK Stalin के बेटे Udhayanidhi Stalin के विवादित बयान पर BJP का हमला, `विपक्ष अपना रुख साफ़ करे`
Sep 03, 2023, 16:27 PM IST
Udhayanidhi Stalin Controversial Statement: तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री के बेटे एम.के. स्टालिन, उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म मच्छर, डेंगू और मलेरिया की तरह है, और "इसे खत्म करना होगा"। वह तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स फोरम द्वारा आयोजित सनातनम (सनातन धर्म) उन्मूलन सम्मेलन में बोल रहे थे। उदयनिधि ने अपने भाषण में कहा: "सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इस सम्मेलन में मुझे बोलने का मौका देने के लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद देता हूं। मैं सम्मेलन को 'सनातन धर्म का विरोध' करने के बजाय 'सनातन धर्म का उन्मूलन' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं।"