BJP Breaking: पहली लिस्ट पर PM मोदी का नाम होगा । BJP Meeting। List for Loksabha Chunav
Feb 29, 2024, 19:46 PM IST
BJP Breaking: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम 6 बजे बैठक होने वाली है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर चर्चा संभव है। बैठक में PM मोदी भी शामिल हो सकते हैं। ऐसी संभावना है कि BJP की पहली लिस्ट कल यानि एक मार्च या फिर 2 मार्च को आ सकती है और इस लिस्ट में 100 उम्मीदवारों का नाम हो सकता है। इस लिस्ट में PM मोदी का भी नाम होगा। जो कि वाराणसी से फिर से चुनाव में उतर सकते हैं। आज की इस बैठक में यूपी की हारी हुई 14 सीटों पर भी चर्चा होगी। ये संभव है कि पहली लिस्ट में ही यूपी से 38-40 उम्मीदवारों का ऐलान हो।