प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में आज बीजेपी की बड़ी बैठक
Jan 10, 2024, 12:29 PM IST
BJP Meeting in Ayodhya: अयोध्या में आज बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और आगे के कार्यक्रमों की तैयारी पर अयोध्या में बीजेपी की बैठक होगी. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तरुण चुघ , विनोद तावडे शामिल होंगे. इस बैठक में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 25 मार्च तक चलने वाले दर्शन पूजन कार्यक्रम में आने वाले लोगों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी. वहीं राम की नगरी पूरी तरह तैयार है. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में दरवाजे लगाने का काम शुरू हो गया है. भगवान राम के दरबार में सोने का दरवाजा लगाया गया है, राम मंदिर में अभी ऐसे 13 और स्वर्ण द्वार लगाए जाने बाकी हैं. वहीं CISF को अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. CISF के 150 से ज्यादा सशस्त्र सुरक्षा कमांडो जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं श्रीराम के इस भव्य मंदिर के लिए अलग अलग जगहों से खास तोहफे भेजे जा रहे हैं. जिसमें 2100 किलो का घंटा भी शामिल है.