कोलकाता में BJP ने हाईटेक प्रचार किया
Kolkata Drone Show: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण और सांतवें चरण के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। इस बीच पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी ने हाईटेक प्रचार किया। ड्रोन के ज़रिए एवीएम और कमल की आकृति बनाई गई। जानें कैसे बीजेपी ने कोलकाता में ड्रोन और लेज़र लाइट शो के जरिए प्रचार किया।