Taal Thok Ke: `मोदी परिवार` से 400 पार?
सोनम Mar 05, 2024, 01:52 AM IST प्रधानमंत्री मोदी के बारे में आपत्तिजनक भाषण पर लालू यादव की पटना थाने में शिकायत हुई है. इंडिया अलायंस की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि प्रधानमंत्री को लेकर लालू ने कल पटना के गांधी मैदान में जो दो बयान दिये, उन्हें अब मोदी ने अपना हथियार बना लिया है। लालू ने मोदी की माताजी की मृत्यु के बाद उनके मुंडन ना कराने को लेकर जो कुछ कहा..उन्हें नक़ली हिन्दू बताया..उसके बाद मोदी को परिवारहीन भी कहा।..इसपर मोदी ने आज पूरे 140 करोड़ लोगों को मोदी का परिवार बताकर पूरे विपक्ष को बैकफुट पर ला दिया।तेलंगाना की रैली में मोदी ने इतना भर कहा कि वो परिवारहीन नहीं हैं, बल्कि देश के पूरे 140 करोड़ लोग मोदी का परिवार हैं। ...कि ये कहते ही पूरे देश में 'मोदी का परिवार' ट्रेंड करने लगा।