BJP विधायक के शिवसेना नेता पर फायरिंग | BJP MLA shoot Shiv Sena leader
BJP MLA shoot Shiv Sena leader: मुंबई के सटे ठाणे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां के उल्हासनगर में थाने के भीतर BJP विधायक के शिवसेना नेता पर फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ और शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ किसी विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन आए थे. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और फिर विधायक गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ और उनके साथियों पर फायरिंग कर दी. इस वारदात में 2 लोग जख्मी हुए हैं.