बीजेपी सांसद पर गिरेगी गाज ! MP राम शंकर कठेरिया पाए गए दोषी
Aug 05, 2023, 18:34 PM IST
इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया पाए गए दोषी. धारा 147,323 के तहत दोषी करार. MP / MLA कोर्ट ने दोषी दिया करार. साकेत मॉल में टोरेंट कंपनी का सतर्कता ऑफिस, मॉल में स्थित ऑफिस में हंगामा कर की थी तोड़फोड़, 16 नवम्बर 2012 को हुई थी वारदात. दो साल की सुनाई गई सजा, सांसद रामशंकर कठेरिया की सदस्यता हो सकती है समाप्त.