BJP On Akbaruddin Owaisi: अकबरुद्दीन की `धमकी` पर BJP का पलटवार, `कानून का डंडा चलने पर अक्ल आ जाती है`
Nov 23, 2023, 02:32 AM IST
कुछ समय पहले अकबरुद्दीन ओवैसी की ओर से भड़काऊ बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान खुले मंच से पुलिस को धमकी दे डाली थी कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो मुझे रोक सके. वहीं अब अकबरुद्दीन की इस धमकी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बता दें बीजेपी के गौरव भाटिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन पर पलटवार करते हुए कहा कि कानून के डंडे से अच्छे-अच्छों को अक्ल आ जाती है.