BJP Parliamentary Party Meeting: बीजेपी सांसदों को `मोदी मंत्र` | PM Modi
Dec 07, 2023, 14:07 PM IST
BJP Parliamentary Party Meeting: BJP संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. बैठक से पहले पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया गया. वहीं बैठक में PM मोदी ने सांसदों से कहा 3 राज्यों में टीम वर्क से जीत मिली है. ये जीत अकेले मोदी की जीत नहीं है. क्षेत्र में जाकर लाभार्थियों से मुलाकात करें. सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें.