बीजेपी के सवाल... तेजस्वी भी हुए `लाल` | Baat Pate Ki
Dec 25, 2023, 20:33 PM IST
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है। मुंबई में जैन समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है, कोई गलती हुई तो देश में तानाशाही आ जाएगी। तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने 2024 में PM मोदी की जीत का दावा किया। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। यूपी के संभल में ब्राह्मण सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी को रामद्रोही , मंदिर द्रोही और हिंदू द्रोही बताया और दावा किया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को खत्म करने की सुपारी ले रखी है। IIT बॉम्बे के करीब 200 पूर्व छात्रों ने सिल्वर जुबली इवेंट के लिए 57 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। इवेंट के अलावा इस रकम से AI लैब बनेगी और स्कॉलरशिप देने में खर्च किया जाएगा।