उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की लिस्ट
उपचुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी। कुंदरकी से रामवीर ठाकुर को टिकट। गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट। खैर से सुरेंदर दिलेर को टिकट मिला। करहल से अनुजेश यादव को BJP का टिकट। मझवां से सुचि स्मिता मौर्य को टिकट। कटेहरी से धर्मराज निषाद को टिकट। फूलपुर से दीपक पटेल को टिकट।