Naseeruddin पर BJP का पलटवार-नसीररुद्दीन के बयान से पता चलता है चुनाव आ गया
Jun 02, 2023, 00:22 AM IST
Naseeruddin Shah पर BJP प्रवक्ता केके शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि नसीररुद्दीन शाह के बयान से पता चलता है चुनाव आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को पीछे करने को लेकर विश्वराजनीति में टूल काम कर रहा है, राहुल गांधी भी अमेरिका जाकर यही कर रहे हैं, अब इन लोगों को नाजी और हिटलर याद आने लगेंगे।