Taal Thok Ke: `पलटू चाचा की हमें...` BJP प्रवक्ता ने लिए मजे!
Dec 27, 2023, 21:39 PM IST
Taal Thok Ke:राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होगी, और 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। 75 दिन की यात्रा में वो 14 राज्यों के 85 ज़िलों से गुज़रेंगे और 6 हज़ार 200 किलोमीटर की दूरी कभी पैदल तो कभी बस में बैठकर पूरी करेंगे। राहुल गांधी पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हज़ार 80 किलोमीटर चले थे। 12 राज्य, 2 केंद्र शासित प्रदेश और 75 ज़िले उन्होंने 150 दिनों में कवर किये थे। हांलाकि बीच में 9 दिन का क्रिसमस ब्रेक भी लिया था तो पिछली बार दक्षिण से उत्तर तक पैदल नापा था. इस बार पूरब से पश्चिम दिशा तक दौड़ेंगे।