Taal Thok Ke: मुसलमान है इसलिए पुलिस पर गोली चला सकता है- प्रेम शुक्ला
Apr 13, 2023, 20:05 PM IST
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम का यूपी STF ने एनकाउंटर कर दिया है. जिसके बाद अखिलेश यादव, मायावती और असदुद्दीन ओवैसी ने इस कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. Taal Thok Ke शो में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि मुसलमान है इसलिए पुलिस पर गोली चला सकता है?