Parliament Security Breach Update: `गुनाह में अपराधी...` BJP प्रवक्ता का बड़ा बयान
Dec 16, 2023, 00:09 AM IST
Parliament Security Breach Update: ललित झा ने सरेंडर से पहले पकड़े गए चारों आरोपियों के फोन जला दिये थे ताकि पुलिस को कोई भी सबूत न मिले. आखिर इसके क्या मायने हैं. क्या चारों के फोन में बहुत कुछ ऐसा था जो घुसपैठ की साजिश का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल देता. पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि कहीं ललित झा एंड गैंग के तार देश विरोधी ताकतों से तो नहीं जुड़े हैं. सवाल बड़े हैं ऐसे में जांच भी बड़ी है क्योंकि सवाल देश की सुरक्षा से जुड़ा है लेकिन इस मुद्दे पर भी सियासत प्रचंड वेग से भाग रही है.