Delhi Liquor Scam को लेकर BJP ने जारी किया Poster, लिखा, `लाना था स्वराज, ले आए शराब` | BREAKING
Nov 02, 2023, 11:14 AM IST
Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी लगातार फंसती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED के सामने पेशी है। इस बीच बीजेपी ने AAP पर कड़ा प्रहार करते हुए एक पोस्टर जारी किया है। ये पोस्टर शराब घोटाले के गुनहगार नाम से है। इस पोस्टर में संजय सिंह, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की फोटो है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए लिखा है, 'लाना था स्वराज, ले आए शराब'. सवाल ये उठ रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश होंगे या नहीं।