Geeta Colony Murder: दिल्ली में एक और Shraddha जैसा हत्याकांड, टुकड़ों में मिला शव
Jul 12, 2023, 12:54 PM IST
Geeta Colony Murder: दिल्ली से एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। गीता कॉलोनी इलाके में एक महिला की टुकड़ों में लाश मिली है। इस मामले को महरौली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा माना जा रहा है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें कहां मिली लड़की की लाश और क्या है पूरा मामला।