कर्नाटक में BJP को मिलेगा नंबर 1 का दर्जा, बहुमत से कितनी दूर?
Mar 29, 2023, 20:20 PM IST
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले है और 13 मई 2023 को राज्य को नई सरकार मिल जाएगी. सर्वे के अनुसार कर्नाटक में बहुमत का पेंच फंसता दिख रहा है. BJP को राज्य में नंबर 1 का दर्जा मिलता दिख रहा है.