नीतीश कुमार के आगे नहीं झुकेगी BJP
सोनम Jun 06, 2024, 17:43 PM IST जेडीयू की अनावश्यक मांगों के आगे बीजेपी नहीं झुकेगी। बीजेपी गठबंधन के नियमों और गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी। 4 जून के बाद से तमाम हलचलों के बीच अब ये साफ हो चुका है कि लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनने जा रही है। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार दोनों ही समर्थन पत्र दे चुके हैं। सरकार तो बन रही है लेकिन इस बार की सरकार पिछले 2 बार से बिल्कुल अलग रहने वाली हैं। और साथ ही पीएम मोदी के सामने इस सरकार को 5 साल तक चलाने की बड़ी चुनौती रहेगी।