Kargil Diwas पर BJP का आरोप `कांग्रेस ने इसे मनाने से किया इंकार`
Jul 26, 2023, 20:18 PM IST
Ad
Breaking News: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कारगिल दिवस पर कांग्रेस पर साधा निशाना. कहा कि जब मैने 2009 में ही कारगिल दिवस मनाने का मांग किया था. लेकिन कांग्रेस ने इसे NDA की वार कहा और इसे मनाने से इंकार कर दिया.