Sushil Modi on JDU: BJP के राज्यसभा सांसद का Tweet के जरिए एक और बड़ा हमला, `जेडीयू का वजूद संकट में`
Jul 04, 2023, 10:19 AM IST
Sushil Modi on JDU: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का एक और बड़ा बयान सामने आया है। सोमवार को वार के बाद आज फिरसे वे जेडीयू पर हमलावर होते हुए नज़र आए हैं और उन्होंने कहा कि, ''जेडीयू का वजूद संकट में है। कभी भी टूट संभव'.