Sudhanshu Trivedi PC: दिल्ली शराब घोटाले पर BJP का वार, `केजरीवाल ने करोड़ों का शीशमहल बनाया`
Jul 08, 2023, 13:43 PM IST
Sudhanshu Trivedi on Delhi Excise Scam Case: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल पर कड़ा वार किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, 'केजरीवाल का एक नया रूप सामने आया है। उन्होंने करोड़ों का शीशमहल बनाया है'.