राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज, BJP की सूर्यकांता व्यास गहलोत से मिलाएंगी हाथ?
Oct 25, 2023, 13:18 PM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरसागर से बीजेपी नेता सूर्याकांता व्यास से मिलने उनके घर पहुंचे. दो अलग-अलग पार्टी की इस मुलाकातों से रजस्थान की राजनीति में अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल इस बार बीजेपी ने सूर्याकांता व्यास का टिकट काट दिया. ऐसे में अटलकें तेज हो गई हैं. अगर सूर्याकांता कांग्रेस का दामन थामती हैं तो राजस्थान की राजनीति में बड़ा उलटफेर साबित हो सकता है.