यूपी में लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन
यूपी में बीएल संतोष की BJP नेताओं के साथ बैठक चल रही है। दो दिनों के लखनऊ दौरे पर हैं बीएल संतोष। लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन हो रहा है। बीएल संतोष ने हार पर सबकी राय सुनी। क्षेत्रीय प्रभारी, अध्यक्षों ने अपनी बात रखी। सूत्रों का कहना है कि मौजूदों सांसदों को टिकट हार की बड़ी वजह।