Operation Pink: 2 हजार के नोट के काले कारोबार का पर्दाफाश..नोटों को `गोल्ड में बदलने का खेल
May 31, 2023, 10:13 AM IST
2 Thousand Note Operation: पिंक नोट के काला कारोबार पर ज़ी न्यूज़ ने बड़ा खुलासा किया है. जबसे पिंक यानी दो हजार के नोटों को सरकार ने सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया है. तबसे इस पिंक कलर के नोटों की शक्ल में जमा करके रखे गये कालेधन को सफेद करने का धंधा भी चमक उठा है.