Blue Sapphire Mall Accident: ब्लू सफायर मॉल बंद करने का निर्देश, जांच पूरी होने तक बंद रहेगा मॉल
Mar 04, 2024, 12:03 PM IST
Blue Sapphire Mall Accident: ZEE NEWS की खबर पर बड़ा असर सामने आया है। ब्लू सफायर मॉल को बंद करने का निर्देश जारी किया। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक माल बंद रहेगा। जांच में सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं का ध्यान रखा जायेगा।