BMW 7 Series Protection: गोली, बम या हो ड्रोन... सब बेअसर! देखें बंकर जैसी लग्जरी कार
सोनम Feb 12, 2024, 20:24 PM IST BMW ने 7 Series Protection पेश की है. इसमें VR9 ग्रेड प्रोटेक्शन लेवल मिलता है. बाहर से देखने में यह मोटे तौर पर रेगुलर BMW 7 Series जैसी ही दिखती है लेकिन इसका अंदरूनी हिस्सा मजबूत और कवच जैसा है, जो इसमें बैठे पैसेंजर्स को गोली, बम या ड्रोन जैसे हमलों से बचा सकता है. वीडियो में BMW 7 Series Protection के बारे में बताया गया है.