Modi Mathura Visit: बृज में भक्ति..राजस्थान में `शक्ति`?
Nov 23, 2023, 18:57 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी भगवान कृष्ण की जन्मभूमि यानी बृज भूमि मथुरा पहुंच गये हैं। मोदी पहले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो भगवान कृष्ण के जन्मस्थान उनकी जन्मभूमि जा रहे हैं। वैसे उनका मुख्य कार्यक्रम मथुरा में मीराबाई की 525वीं जयंती का उत्सव है। मीराबाई मेवाड़ की थीं, और मेवाड़ राजस्थान में है। तो क्या धर्म की जिस राजनीति के इर्द-गिर्द राजस्थान का पूरा चुनाव प्रचार घूमा है या घुमाया गया है. उसका एक और मैसेज अभी बाक़ी है? भगवान कृष्ण में मीराबाई की आस्था थी और मीरा में राजस्थान की आस्था है तो क्या ये बृजभूमि में भक्ति से राजस्थान में चुनावी शक्ति पाने का कोई फॉर्मूला है?