Breaking News: बंगाली मार्केट और तकिया बब्बर शाह मस्जिद को हटाने का 15 दिन का अल्टीमेट
Jul 22, 2023, 19:10 PM IST
दिल्ली की 2 बड़ी मस्जिदों ‘बंगाली मार्किट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह मस्जिद’ को रेलवे ने 15 दिनों के अंदर हटाने का आदेश दिया है. लेकिन मस्जिद कमेटी का दावा है कि ये सैकड़ो साल पुरानी है और रेलवे के दावे को गलत करार दिया.