Breaking News: भारत गौरव यात्रा ट्रेन के 40 यात्रियों को `फूड प्वाइजनिंग`
Nov 29, 2023, 11:43 AM IST
Breaking News: चेन्नई से पुणे आने वाली भारत गौरव यात्रा ट्रेन में रेलवे द्वारा दिए गए खाने की वजह से 40 लोगों को FOOD POISNING हो गई है. सभी यात्रियों को पुणे के सुसून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात जब ट्रेन पुणे रेलवे स्टेशन पहुंची तो पहले सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, और उसके बाद पुणे के सुसून अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.