Breaking News: किसान आंदोलन पर एयरलाइंस की एडवायजरी जारी
Feb 13, 2024, 14:06 PM IST
Farmers Protest 2024 Update: किसान आंदोलन पर एयरलाइंस की एडवायजरी जारी की गई है. यात्रियों को समय पर पहुंचने की हिदायत दी गई है. एयरलाइंस ने कहा है यात्री ज्यादा समय लेकर निकलें. इंडिगो की ओर से जानकारी सामने आई है कि घरेलू यात्री 2:30 घंटा पहले आएं. वहीं विदेशी उड़ान वालों को 3:30 घंटा पहले आने को कहा गया है.