Breaking News: 40 साल से बीजेपी को हरा रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी
Breaking News: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर बड़ा बयान दिया है। हैदराबाद में बीती रात ओवैसी ने दावा किया कि वो 40 साल से बीजेपी को हरा रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि 2014 में PM मोदी की सरकार आई फिर भी वो जीते, 2019 में PM मोदी की सरकार आई फिर भी वो जीते ओवैसी ने कहा कि PM मोदी और अमित शाह AIMIM का नाम लेते रहते हैं। ओवैसी ने बीजेपी से पूछा कि PM केयर फंड के पैसे कहां है? और इलेक्टोरल बॉन्ड से जो पैसे लिए वो किस बैंक में है?