Breaking News: श्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, PM मोदी ने दी बधाई

भूपेश प्रसाद Feb 03, 2024, 12:24 PM IST

LK Advani to get Bharat Ratna: श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इस पर पीएम मोदी ने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link