Breaking News: तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता ने अपने सोशल मीडिया के बायो से हटाया टीएमसी | Kunal Ghosh
Mar 01, 2024, 13:55 PM IST
Kunal Ghosh Removes TMC From Bio: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल के दौरे से पहले TMC में बड़ी सियासी हलचल नजर आ रही है। तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता और पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के बायो से टीएमसी नाम हटा दिया है। उन्होंने टीएमसी की जगह सोशल वर्कर लिखा है। कुनाल घोष ने साफ किया की अब वो TMC के प्रवक्ता के तौर पर नहीं रहना चाहते हैं।