समंदर में पकड़ी गई नशे की सबसे बड़ी खेप

रुचिका कपूर Feb 28, 2024, 11:37 AM IST

Porbandar Drugs Case: पोरबंदर से बड़ी खबर आ रही है. जहां के समुद्र में नेवी, कोस्टगार्ड, NCB, गुजरात ATS ने ज्वाइंट ऑपरेशन में 3300 किलो ड्रग्स के साथ 5 लोगों को गिरप्तार किया है. पकड़े गए लोग ईरानी, पाकिस्तानी होने का शक है. गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक PM मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने के लिए ये बहुत बड़ी कामयाबी है. क्योंकि समुद्र में एक सफल समन्वित ऑपरेशन में, भारतीय नौसेना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ समन्वय में लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ (3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन 25 किलोग्राम मॉर्फिन) ले जा रहे एक संदिग्ध ढो को पकड़ा। निगरानी मिशन पर P8I LRMR विमान के इनपुट के आधार पर, IN मिशन पर तैनात जहाज को तस्करी में लगे संदिग्ध ढो को रोकने के लिए डायवर्ट किया गया था. दवाओं की जब्ती, जो मात्रा के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है, एनसीबी के साथ भारतीय नौसेना के मिशन-तैनात संपत्तियों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से संभव हुई थी. पकड़ी गई नाव और चालक दल के साथ प्रतिबंधित सामग्री को भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link