Breaking News: Chandigarh के सेक्टर 26 के Bapudham इलाके में बम मिलने से मचा हड़कंप
Jul 16, 2023, 17:12 PM IST
Chandigarh Bomb News: चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. चड़ीगढ़ के सेक्टर 26 के बापूधाम इलाक में बम मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है. इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.