Breaking News: भारत सरकार ने ट्रूडो सरकार को दिया अल्टिमेटम
Oct 03, 2023, 10:25 AM IST
India Canada Issue Big Update: भारत ने कनाडा से दर्जनों राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा है, यह संकट तब और बढ़ गया जब प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि नई दिल्ली का संबंध एक कनाडाई सिख की हत्या से हो सकता है। नई दिल्ली ने ओटावा से कहा है कि उसे 10 अक्टूबर तक लगभग 40 राजनयिकों को वापस लाना होगा। कनाडा के भारत में 62 राजनयिक थे और नई दिल्ली ने उनसे 41 लोगों की कटौती करने को कहा था। 18 सितंबर को ट्रूडो के धमाकेदार दावे के अगले दिन ही नई दिल्ली ने कनाडाई लोगों के लिए वीजा प्रतिबंध की घोषणा कर दी थी।