Breaking News: ISRO आज मौसम की सटीक जानकारी देने वाला सैटेलाइट करेगा लॉन्च | INSAT 3DS
Feb 17, 2024, 14:44 PM IST
ISRO Mission: ISRO आज मौसम की सटीक जानकारी देने वाला सैटेलाइट INSAT-3DS लॉन्च करेगा. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शाम 5 बजकर 35 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. सैटेलाइट की लॉन्चिंग GSLV F-14 रॉकेट से होगी. उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट यानी GTO में तैनात होगा. ISRO का ये उपग्रह 6-चैनल इमेजर और 19-चैनल साउंडर के जरिए मौसम से जुड़ी जानकारी देगा, साथ ही सर्च और रेस्क्यू के लिए जमीनी डेटा और मैसेज रिले करेगा.