Breaking News: जानें क्या है कांग्रेस के खातों पर एक्शन की वजह | Congress Bank Accounts Freezed
सोनम Feb 16, 2024, 16:00 PM IST Congress Bank Accounts Freezed Update: कांग्रेस के खातों पर हुए एक्शन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक एसेसमेंट ईयर 2018-19 कांग्रेस पर 135 करोड़ बकाया था. 135 करोड़ में से 32 करोड़ ब्याज की रकम थी. 13A की छूट कांग्रेस को नहीं दी गई. 13A के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था. इसके साथ ही रिटर्न फाइल करने में भी देरी हुई. कार्यवाही में 20% पेमेंट के भुगतान का अनुरोध किया गया. बता दें 21 करोड़ में से 78 लाख का भुगतान हुआ. बाकी की मांग के लिए पत्र जारी किया गया था.