Breaking News: हाई कोर्ट में सूर्य नमस्कार पर मुस्लिम फोरम की याचिका ख़ारिज
Thu, 15 Feb 2024-11:45 am,
Surya Namaskar Plea Rejected: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार शुरू हो गया है. करीब डेढ़ करोड़ लोग सूर्य नमस्कार कर रहे हैं. डाटा एकत्र करने के लिए खास तैयारी की जा रही है. वहीं राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार को अनिवार्य करने का फैसले से एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है. कई मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाने के सरकार के निर्णय को हाई कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका खारिज हो गई है. न्यायाधीश महेंद्र गोयल की एकलपीठ ने मुस्लिम फोरम की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता पंजीकृत संस्था नहीं है. हाई कोर्ट में कोई भी याचिका तभी दायर की जा सकती है जब वह रजिस्टर्ड संस्था हो. कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से भी याचिका दायर कर सकता है. याचिका दायर करने वाली संस्था मुस्लिम फोरम पंजीकृत नहीं है. बता दें राजस्थान के स्कूलों में सूर्य नमस्कार पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ राजस्थान हाईकोर्ट ने इस संबंध में मुस्लिम फोरम की याचिका खारिज कर दी है. तो वहीं दूसरी तरफ AIMIM की तरफ से दायर याचिका को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है. AIMIM की याचिका में राज्य सरकार के इस आदेश को गैर संवैधानिक बताया है. कहा गया है कि यह आदेश संविधान के आर्टिकल-25 का उल्लंघन करता है.