Breaking News: Murshidabad में बंगाल दहलाने की थी तैयारी, मिले 35 जिंदा बम। Bengal Panchayat Polls
Jul 11, 2023, 01:18 AM IST
West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत के चुनाव जारी है. इसी बीच मुर्शिदाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 35 जिंदा बमों को बरामद किया गया है. जिस जगह बम मिले उस जगह बम स्क्वायड भी मौजूद है.