Breaking News: आरबीआई पेश करेगी मौद्रिक नीति की समीक्षा, RBI गवर्नर सुबह 10 बजे देंगे रिपोर्ट
Feb 08, 2024, 08:09 AM IST
RBI Monetary Policy Review: आज RBI मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करेगी। जिसके लिए RBI गवर्नर सुबह 10 बजे रिपोर्ट देंगे। वहीं रेपो रेट में बदलाव की भी जानकारी देंगे। फिलहाल रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है। कहा जा रहा है कि रेपो रेट कम हुआ तो ब्याज़ दर घटेगी।