Breaking News: टर्बुलेंस में फंसी सिंगापुर एयरलाइंस, हादसे में 1 ब्रिटिश यात्री की मौत
Breaking News: लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान एयर टर्बुलेंस में फंस गई. जिसकी वजह से 76 साल के एक ब्रिटिश यात्री की मौत हो गई है. विमान में 7 यात्री घायल भी हुए हैं. इसकी वजह खतरनाक एयर टर्बुलेंस को बताया गया है. टर्बुलेंस के बाद विमान की बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है.