Breaking News: शाहजहांपुर में पेड़ से टकराई छात्रों से भरी वैन, हादसे में अब तक 4 छात्रों की मौत
सोनम Feb 27, 2024, 11:44 AM IST Shahjahanpur Accident News: शाहजहांपुर से बड़ी खबर आ रही है, छात्रों से भरी वैन पेड़ से टकराई है. इस हादसे में अब तक 4 छात्रों की मौत हो चुकी है. साथ ही 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें छात्र हाईस्कूल का पेपर देने जा रहे थे. वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. बताया जा रहा है कि वैन के सामने अचानक आवारा जानवर आ गया, इसके बाद कार नियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होने के बाद कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक छात्रों के परिवार के प्रति संवेदना की ज़ाहिर की है.