झारखंड में गिरिडीह जिले में गिरा पुल
Jharkhand Bridge Collapse: बड़ी खबर आ रही है झारखंड के गिरिडीह से. यहां तेज बारिश की वजह से नदी में अचानक बढ़े जलस्तर और तेज धार को एक निर्माणाधीन पुल झेल नहीं पाया. और वो गिर गया. पुल का एक पिलर भी झुक गया है. ये हादसा गिरिडीह के भेलवाघाटी में हुआ. बताया जा रहा है कि इस पुल को 5.5 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था. लेकिन मॉनसून की बारिश को ये पुल झेल नहीं सका और पुल का गर्डर टूटकर नीचे नदी में गिर गया.