कुश्ती से बृजभूषण का `चैप्टर क्लोज` | Kushti | Game
Dec 25, 2023, 14:54 PM IST
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि उनके लिए कुश्ती का अध्याय खत्म हो गया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने को लेकर कहा कि अभी मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है और अगर मुलाकात होगी भी तो भी कुश्ती पर कोई बात नहीं होगी।