Drone Conspiracy Foiled: फिरोजपुर-सरहदपार से ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Nov 14, 2023, 12:22 PM IST
पाक्सितान की नापाक साज़िश को लेकर बड़ी खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर-सरहदपार से ड्रोन ने घुसपैठ करने की कोशिश की गई है। इस कोशिश को BSF ने फायरिंग कर नाकाम कर दिया है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला।